तबारक उल्ला खान के नाम से मुमेरीयल टूर्नामेंट रखा गया है शिवली नगर मुंब्रा थाने में
नेहाल हसन नवचैतन्य टाईम्स रीपोर्टर मुंबई से ➖ यह टूर्नामेंट 3 दिन का है जिसमें 26 तारीख को लड़कियां खेलेंगे 27से 28 पुरुषों के लिए रखा गया है महाराष्ट्र के कई जिलों से खेलने के लिए खिलाड़ियों और लड़को ने भाग लिया है यह टूर्नामेंट महफूज शेख उर्फ मामा कराते हैं उनको सहयोग करते शब्बीर खान अजीम शेख शमीम खान हिरा सीता राम पाटिल एहतेशाम शेख इक्सपोट का शौक मामा को बचपन से है और राजनीतिक का कभी शौक है 16 सालों से शिवली नगर मुंब्रा में अकेले दम पर इक्सपोट टूर्नामेंट का प्रोग्राम कराते हैं और बड़े पैमाने पर कराते हैं जब उनसे बातचीत की गई उन्होंने बताया कि हम किसी पार्टी लेवल से काम नहीं करते हैं हम अपना खुद का पैसा खर्च कर के यह सब कराते हैं और एक संस्था भी चलाते हैं जिसमें गरीब बच्चियों की शादी कराना गरीबों की मदद करना जो परेशान हाल है उसकी परेशानी को हल करना मगर हैरतअंगेज की बात यह है जब पता लगाया गया तो पता चला महफूज मामा किसी से ₹1 रुपया चंदा नहीं लेते हैं ना किसी से मदद मांगते हैं अपने अकेले दम पर जो उनसे होता है वह काम करते हैं अगर किसी को जरूरत पड़ती है आधी रात को भी तो महफूज मामा तुरंत आ जाते हैं और मुंब्रा के अंदर हर कोई उनको मामा के नाम से जानता है उनका कहना है मुंब्रा वासियों से अपनी बच्चियों को इक्सपोट सिखाएं ताकि देश का नाम रोशन करें और अपने मां बाप का भी हर मां बाप का सपना होता है कि मेरे बच्चे आगे बढ़कर नाम करें इसीलिए हमने इक्सपोट खोला है आए और उसका फायदा उठाएं महफूज मामा का कहना है हम किसी से ₹1 रुपया नहीं लेते हैं बच्चों को और बच्चियों को फ्री में इक्सपोट सिखाते हैं उनके दोस्त एहतेशाम भाई ने तारीफ करते हुए नजर आए वह मुंब्रा के समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष है इसी तरह कांग्रेस राष्ट्रवादी पार्टी के सभी लोग मामा को मान सम्मान और सहयोग करते हैं वह खुद कांग्रेश राष्ट्रवादी पार्टी में है उनका कहना है खेल में कोई राजनीतिक नहीं है यह दिलों को जोड़ता है इस कार्य को हम राजनीतिक से दूर रखते हैं राजनीतिक अपनी जगह है खेल अपनी जगह और कई बड़ी हस्तियां मामा के प्रोग्राम में शामिल है